विराट त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम को लेकर विहिप बजरंग दल की बैठक संपन्न


कुशलगढ़ |आज दिनांक 15/09/2024 रविवार को प्राथमिक विद्यानिकेतन विद्यालय कुशलगढ़ में विराट त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम बांसवाड़ा को लेकर विहिप बजरंग दल की बैठक संपन्न हुई बैठक में मुख्य वक्ता बजरंग दल के जिला संयोजक शंकर जी रटोलिया मुख्य अतिथि बजरंग दल के प्रांत कार्यकारणी सदस्य मोतीलाल पटेल शैलेश रावल जिला प्रमुख हरीश पंवार जिला व्यायाम शाला प्रमुख जिला सह मंत्री तोलचंद वसुनिया थे। बैठक में वक्ता शंकर रटोलिय ने कहा की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए धर्म वह संस्कृति की रक्षा में सभी जातियों को एक मत हो कर हिंदू धर्म की रक्षा हेतु संकल्प लेना पड़ेगा । विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा के कुशलबाग मैदान में बजरंग दल द्वारा विराट त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम 23 सितंबर सोमवार को होने जा रहा ही प्रखंड और गावो से अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को आने का आग्रह किया । बैठक का संचालन प्रखंड मंत्री अमित सिंह वह नगर मंत्री सौरभ, सोलंकी ने किया बैठक में पूर्व बजरंग दल संयोजक दिग्विजय सिंह वह रवि भाभोर केयूर अग्रवाल पीयूष राठौर जीतू भाई लोकेश राठौर जिम्मी टेलर कुश ठाकुर गर्व जैन ऋषभ वसुनिया अशोक सिंह सुबेश वसुनिया ननकू पंचाल आदि मौजूद रहे ।


यह भी पढ़ें :  राजस्थान सरकार के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के जन्मदिवस पर राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की शिरकतलोगों को किया संबोधन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now