कुशलगढ|विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा की ओर से शहर में रविवार से धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान चलाया गया। इसमें शहर के सभी हिंदू परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया था ।विश्व हिंदू परिषद की विभाग सत्संग प्रमुख मिथिलेश कौशिक ने बताया कि हमारा सबसे पहला कर्तव्य अपनी धार्मिक सांस्कृतिक विरासत को बचाना है साथ ही साथ धर्म रक्षा करना भी है। उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद हर साल एक बार धर्म रक्षा निधी समर्पण अभियान का आयोजन करता है। बांसवाड़ा शहर में चल रहे अभियान के तहत मातृशक्ति कार्य करता चंदा सिंह के घर जब कार्य करता पहुंचे तो उनकी 102 वर्षीय दादी सास शांति देवी सिंह ने विश्व हिंदू परिषद के कार्यों की सराहना करते हुए। अपने बचत में से समर्पण राशि भेट की। इस अवसर पर जिला धर्म प्रसार प्रमुख रमेश तेली जिला बाल संस्कार केंद्र प्रमुख साधना देवड़ा दुर्गा वाहिनी नगर संयोजिका सुनीता कौशिक दीप्ति श्रीवास्तव संध्या रस्तोगी सहित परिषद के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।