विहिप त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम बांसवाड़ में कुशलगढ़ से 150 बजरंगी बस से रवाना


कुशलगढ| विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल बांसवाड़ा के तत्वाधान में कुशलबाग मैदान में होने वाले त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम में कुशलगढ़ के विभिन्न गावो से कई बजरंगी रवाना हुए । कुशलगढ से 3 बसों द्वारा 150 से ज्यादा बजरंगी विशाल त्रिशूल दीक्षा में सम्मिलित होंगे विहिप प्रखंड मंत्री अमितसिंह चौहान ने सभी बजरंगियों को पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी की कार्यक्रम कुशलबाग मैदान में 11 : 00 शूरु होगा जिसका बौद्धिक बजरंग दल राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज द्वारा प्राप्त होगा एवम उनके द्वारा दीक्षा दिलवाई जायेगी उसके पश्चात बांसवाड़ा नगर में पथ संचलन होगा जो भारत माता मंदिर पहुंचे जहां भोजन पश्चात कार्यक्रम का समापन होगा ।। संघ संचालक कैलाश राव विहिप कुशलगढ़ संरक्षक महेश अग्रवाल कालूसिंह देवदा,प्रखंड अध्यक्ष कमलेश भाटिया,बीजेपी पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष कमलेश कावड़िया द्वारा भगवा ध्वज लहराकर बसों को रवाना किया एवं टिमेडा स्टैंड दयानंद मार्ग पर कंसारा परिवार की ओर से अल्पाहार करवाया गया। कार्यक्रम में नगर मंत्री सौरभ सोलंकी तोलचंद वसुनिया सुबेश लोकेश जीतू मोहन जी आदि लोग रवाना हुए ।।


यह भी पढ़ें :  एक बदमाश ने नगर परिषद के पार्षद के पैर में मारी गोली
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now