विहिप समरसता यात्रा का स्वागत


सवाई माधोपुर 20 जनवरी। विश्व हिंदू परिषद समरसता यात्रा का आज कुस्तला से सवाई माधोपुर, बजरिया होकर सुरवाल, भड़ौती पहुंची। इसके बाद यात्रा गंगापुर पहुंचकर रात्रि विश्राम किया।
जिला मंत्री बलराम गुर्जर ने बताया कि गंगापुर पहुंचने पर सवाई माधोपुर रोड़ पर स्थित सोनी मरीज गार्डन में स्थानीय लोगों ने मां केला देवी समरसता यात्रा का जोरदार स्वागत किया एवं सभा का आयोजन हुआ। इसमें विहिप राजस्थान क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्याय ने सामाजिक समरसता यात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा कि समाज में चली आ रही कुरीतियों को समाप्त करने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को अपना समर्पण देकर कार्य करना होगा और समाज में समरसता का भाव जगा कर एकता की मिशाल कायम करनी होगी।
यात्रा में विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री विष्णु गौतम, अध्यक्ष विमलेश शांडिल्य, जिला मंत्री बलराम गुर्जर, बजरंग दल जिला संयोजक प्रमोद पालीवाल, जिला सेवा प्रमुख चेतन भारद्वाज, जिला संपर्क प्रमुख पवन सैनी, नरेश सिंधी नगर अध्यक्ष, सवाई माधोपुर ग्रामीण प्रखंड अध्यक्ष संत कुमार, विवेक उपाध्याय आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now