अयोध्या में मंदिर में रामलला के विराजमान होने के उपलक्ष में निमंत्रण स्वरूप पीले चावल बाटेंगे वीएचपी के कार्यकर्ता


अयोध्या में मंदिर में रामलला के विराजमान होने के उपलक्ष में निमंत्रण स्वरूप पीले चावल घर घर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता पहुंचाएंगे

बांसवाड़ा, अरुण जोशी ब्यूरो चीफ:  विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा द्वारा आज भारत माता मंदिर मैं अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम दिनांक 22 जनवरी 2024को अयोध्या में मंदिर में रामलला के विराजमान होने के उपलक्ष में निमंत्रण स्वरूप पीले चावल घर घर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता पहुंचाएंगे । इस कार्यक्रम निमित्त बांसवाड़ा जिल मैं करीबन1500 गांव में घर-घर तक निमंत्रण पहुंचाने के लिए विश्व हिंदू परिषद विहीप व भारत माता मंदिर के छात्रों ने निमंत्रण हेतु करीबन 1500 थैलियो में चावलों को पैक किए गए। यह एक एक थैली हर गांव में घर-घर निमंत्रण के रूप में पत्र का चावल पहुंचेंगे। विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा के जिला प्रचार व प्रसा प्रमुख तरुण कुमार अडीचवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री बाबूलाल सिंह राठौड़ मातृशक्ति जिला सहसंयोजक मिथिलेश कौशिक नगर अध्यक्ष राजेंद्र आचार्य जिला धर्म जागरण प्रमुख रमेश तेली राहुल निनामा डॉ नितेश कुमार तुलसीराम भेरूलाल दौलत राजू शर्मा केसर सिंह विनोद आदि ने सहयोग किया। ये जानकारी तरुणकुमार अड़ीचवाल ने दी।


यह भी पढ़ें :  पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ पर 200 सदस्य बनाने का दिया लक्ष्य
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now