दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के उपाध्यक्ष ने लिया फीडबैक
कामां-अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के उपाध्यक्ष अवधेश दिवाकर बैरवा रविवार दोपहर को कामां पहुंचे और अंबेडकर पार्क में जाटव समाज के लोगों की बैठक लेकर दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर फीडबैक लिया |
पूर्व पार्षद चंदन सिंह यादव ने बताया कि अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के उपाध्यक्ष अवधेश बैरवा के कामां पहुंचने पर जाटव समाज के लोगों ने अंबेडकर पार्क में उनका साफा बांधकर व माला पहनाकर सम्मान किया अंबेडकर पार्क में हुई बैठक में जाटव समाज के लोगों द्वारा कामां क्षेत्र में दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर फीडबैक दिया गया• बैठक के बाद बैरवा ने कामां थाना क्षेत्र के गांव मुल्लाका ,पल्ला व कामां कस्बे का दौरा कर दलित समाज के पीडित लोगों से उन पर हो रहे अत्याचारों के बारे में जानकारी ली| दौरा करने के बाद बैरवा ने कहा कि जल्दी ही उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर आरोपियों की गिरफ्तारी व दलित समाज पर हो रहे अत्याचार पर अंकुश लगाने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे|
इस अवसर पर अंबेडकर जन विकास समिति के अध्यक्ष नेतराम बौद्ध,
पूर्व पार्षद चंदन सिंह जाटव ,प्रधानाध्यापक रमेशचंद ,भोलेराम जाटव ,रामप्रसाद जुरहरा, महेंद्र कुमार ,नारायण लाल, देवेंद्र पथवारी, गुलाब सिंह ,कन्हैयालाल एडवोकेट, खेमचंद, रामवीर पल्ला ,विनोद कुमार एडवोकेट, रामसुख पल्ला, समय सिंह, रामपाल अध्यापक, सहित समाज के जाटव समाज के अन्य लोग रहे मौजूद ।
P. D. Sharma