इन्द्रगढ़ 11 जुलाई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाबई में पूर्व में पीईईओ का कार्यभार सम्भाल रहे किशन गोपाल वर्मा के स्थानीय विद्यालय में ही पुनः उप प्राचार्य के रूप में कार्यग्रहण करने पर विद्यालय परिवार एवं पीईईओ क्षेत्र के शिक्षकों ने स्वागत किया।
अध्यापक जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि उप प्राचार्य किशनगोपाल वर्मा ने इस विद्यालय में प्रथम बार व्याख्याता के रूप पदोन्नत होकर आने पर कार्य ग्रहण किया था। उसके बाद इसी विद्यालय में रहते उनकी उप प्राचार्य के रूप में पदोन्नती हो गई। पदस्थापन हेतु काउंसलिंग के बाद वर्मा ने 8 जुलाई को पुनः रा.उ.मा.वि. बाबई विद्यालय में ही उप प्राचार्य के रूप में कार्यग्रहण किया।
वर्मा ने जब से विद्यालय में कार्यभार ग्रहण किया था तब से ही उनकी व्यवहार कुशलता से क्षेत्र में शिक्षकों एवं ग्रामीणों के बीच उनकी लोकप्रिय छवि बन गई है। इसी कारण वर्मा के पुनः इसी विद्यालय में कार्यग्रहण करने पर सभी ने खुशी जाहिर की। वर्मा के बाबई विद्यालय में ही पुनः कार्य ग्रहण करने पर स्थानीय विद्यालय एवं पीईईओ क्षेत्र के विद्यालयों में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी ने किशनगोपाल वर्मा को बधाई एवं शुभकामनाऐं दी साथ ही मुंह मीठा करवाकर एवं साफा बंधवाकर उनका स्वागत किया।
यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि में रा.उ.मा.वि. विद्यालय में लम्बे समय से प्रधानाचार्य का पद रिक्त चल रहा है। ऐसे में किशन गोपाल वर्मा ही इस विद्यालय में प्रधानाचार्य एवं क्षेत्र के पीईईओ का कार्यभार बड़ी कुशलता के साथ सम्भाल रहे हैं।
इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के व्याख्याता कमलाकान्त दाधीच, रेखा विजय, हेमलता वर्मा, रामनिवास शर्मा, कुंजबिहारी सैनी, शिवानी मीना, प्रधानाध्यापक बेलनगंज श्रीमती हंसा जाट, प्रधानाध्यापक चमनगंज रामकिशन मीणा, अध्यापक विनोद कुमार नागर, जितेन्द्र शर्मा, छाजूलाल वर्मा, पुखराज सैनी, कमल मीणा, राहुल मीणा सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.