शातिर साइबर ठग को दबोचा


शातिर साइबर ठग को दबोचा

डीग-जिले के पहाडी मेवात क्षेत्र में चल रहे साइबर ठगों के नेटवर्क को तोड़ने में एक तरफ जहां साइबर सेल कोशिश कर रही है वहीं ऑनलाइन ठगी की घटनाओं में दिनों दिन इजाफा हो रहा है। पुलिस लगातार साइबर ठगी की घटनाओं पर शिकंजा कसने में प्रयासरत है। गत फरवरी 23 में पहाड़ी थाना पुलिस द्वारा दबिश दी जहां ऑनलाइन ठगों से फर्जी सिम,अवैध हथियार,पिस्टल सहित अन्य सामग्री बरामद कर मामला दर्ज किया था। शुक्रवार को पहाड़ी थानाधिकारी नरेश शर्मा के नेतृत्व में गांव कठोल में दबिश देकर,ऑनलाइन ठग परवेज उर्फ हासिम पुत्र जाकिर उर्फ जाकर मेव निवासी कठोल को गिरफ्तार किया है। वहीं चोरी की बाइक सहित बाइक चोर आकिब उर्फ रासीद पुत्र आसू निवासी थलचाना थाना जुरहरा को गिरफ्तार किया है।


यह भी पढ़ें :  जनता के दर पर पहुंचे दानिश अबरार
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now