4 माह से फरार चल रहा शातिर नकबजन राजू मोग्या गिरफ्तार


 बौंली, बामनवास।पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर रेंज के दिशा निर्देशन एवं सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देश में चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत मित्रपुरा थाना पुलिस की गठित विशेष टीम ने चार माह से फरार चल रहे शातिर नकबजन राजू मोग्या को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया एवं पीसी रिमांड पर लिया है आरोपी से अनेकों वारदात खुलने की संभावना है इससे पूर्व इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका था। मित्रपुरा थाना प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में बौंली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश यादव, पुलिस उपाधीक्षक अंगद शर्मा एवं मित्रपुरी थाना प्रभारी यशपाल सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम में शामिल साइबर सेल के सहायक उप निरीक्षक अजीत मोगा सवाई माधोपुर, मित्रपुरा थाने के सहायक उप निरीक्षक मोती सिंह, हेड कांस्टेबल लक्ष्मण, कांस्टेबल बुद्धि प्रकाश, विजय, रामावतार व गोपाल की गठित टीम ने शातिर नकबजन राजू मोग्या को गिरफ्तार किया। आरोपी ने 8 जून 2024 को रात्रि में मझेवला गांव में घरों में घुसकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था इससे पूर्व इस गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार किया जा चुके हैं जिनमें जीतू उर्फ बूजरिया रिंकू , मोहन उर्फ मोनू उर्फ मुन्ना मोग्या शामिल है। मुख्य आरोपी राजू मोग्या उम्र 28 वर्ष निवासी मदनपुर (अगरा) थाना बर्घावा जिला शौपुर राज्य मध्य प्रदेश का निवासी है। इस गेम के खिलाफ राजस्थान व मध्य प्रदेश के पुलिस थानों में अनेको मामले दर्ज हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now