चोरी की बाइक, तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ शातिर चोर चढ़ा शंकरगढ़ पुलिस के हत्थे
प्रयागराज। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं धरपकड़ अभियान के क्रम में शंकरगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर सोमवार को थाना क्षेत्र के मौहरिया तालाब से अपराधी शातिर चोर अभियुक्त अतुल सिंह उर्फ गोलू सिंह उर्फ विधायक पुत्र पद्माकर सिंह निवासी परसादा अतरैला मझिगवां थाना सोहागी जनपद रीवा मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल, एक अदद नाजायज तमंचा, एक अदद जिंदा कारतूस व जामा तलाशी में ₹750 नगद बरामद कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आगे की आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। बातचीत के दौरान थाना प्रभारी शंकरगढ़ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास स्थानीय थाना पर व अन्य थानों में लगभग आधा दर्जन से अधिक मकदमा पंजीकृत है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।