बड़ी संख्या में समर्थकों ने शामिल होकर स्वागत किया, विजय जुलूस निकली
कांग्रेस विधायक ने जताया जनता का आभार कहा वादों और दायित्वों को करेंगे पूरा
कुशलगढ,बांसवाड़ा,अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: प्रदेश में भले ही भाजपा को बहुमत मिला हो। लेकिन बांसवाड़ा जिले की चार विधानसभा में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है।इस चुनाव में कांग्रेस की रमिला खड़िया ने बीजेपी के भीमाभाई को 9804 मतो से पराजित कर दूसरी बार विधायक बने हैं। कुशलगढ विधानसभा चुनाव में दुसरी बार भीमाभाई को हराने के बाद कांग्रेस विधायक रमिला खड़िया ने विजय जुलूस निकाला और जनता का आभार व्यक्त किया।इस दौरान उन्होंने कहा की यह जीत मेरी नही है। ये मेरे कार्यकर्ता और जनता की जीत हे। 3 दिसंबर रविवार को विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद कुशलगढ़ विधानसभा सीट पर विजयी कांग्रेस प्रत्याशी रमिला खड़िया के आज कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भव्य विजय जुलूस निकाला जिसमें बड़ी संख्या में रमिला खड़िया के समर्थकों, आशीर्वाद दाताओं, स्नेहियों ने शामिल होकर आत्मीय स्वागत किया।विधायक खड़िया का किया नगर वासियों ने अभूतपूर्व स्वागत, पटाखों से गूंजा नगर। स्थानीय चंद्रेशेखर आजाद स्टेडियम से प्रारंभ जुलूस नगर के प्रमुख थांदला मार्ग से होकर मामाजी की मूर्ति,अंबा माता मंदिर, काला गोरा भैरव मंदिर बांसवाड़ा रोड,नर्सरी चोहराया होते हुए पोटलिया विधायक भवन पहुँचा। नगर में अनेक स्थानों पर रमिला खड़िया का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। पूरा नगर कांग्रेस के झंडे बैनर पोस्टर से पटा हुआ था। नगर के विभिन्न प्रतिष्ठानों, संस्थानों, संगठनों द्वारा नवनिर्वाचित विधायक खड़िया का आत्मीय स्वागत किया। खड़िया ने आमजन का आभार मानते हुए इसे आम आदमी की जीत बताया एवं क्षेत्र के विकास के लिये जीवन भर तत्पर रहने की बात कही। पीसीसी सदस्य हसमुखलाल सेठ,सरपंच संघ अध्यक्ष कैलाश पटेल,जनपद लक्ष्मण दामा,पंचायत समिति सदस्य विजय सिंह खड़िया,ब्लॉक अध्यक्ष रजनीकांत खाबिया,युवा नेता हर्षवर्धन पंड्या,एडवोकेट महेश कटारा,युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रोहित खड़िया आदि ने संबोधित किया। इस दौरान नपा पार्षद महेंद्रसिंह परमार, पायल पंड्या, सुरेश गादिया सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।