तक्षवी सोडानी का संगीतमय हनुमान चालीसा का विडियो लांच


संकट मोचन बालाजी एवं पंचमुखी बालाजी मंदिर में हुई शूटिंग

भीलवाडा। शहर की काशीपुरी कॉलोनी निवासी स्वर्गीय बंशीलाल सोडाणी की पड़पौत्री व उद्योगपति व समाजसेवी गोविंद प्रसाद-प्रमिला सोडाणी की सुपौत्री छः वर्षीय तक्षवी सोडानी (पुत्री जयप्रकाश-गरिमा सोडानी) का शनिवार को हनुमान जयंती पर संकट मोचन हनुमान मंदिर में संगीतमय हनुमान चालीसा का विडियो लांच किया गया। संचालक पंडित अशोक व्यास ने किया। इस विडियो की सूटिंग पंचमुखी दरबार और संकट मोचन हनुमान मन्दिर में की गईं। इस विडियो को लॉन्चिंग के बाद यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया। मुख्य निर्देशन राम माली, संगीत नीक सिंह, वीडियोग्राफी तुषार बुलिया द्वारा की गई। गौतम लोहार, मुरली, रवि का शूटिंग के दौरान सहयोग प्राप्त हुआ। इससे पहले भी तक्षवी के शिव तांडव स्त्रोत, महिषासुर मर्दनी स्त्रोत, श्री राम स्तुति, भय कपट प्रगाला, राम आएंगे भजन आदि के संगीतमय विडियो एल्बम जारी किए जा चुके है। इसके अलावा तक्षवी को संगीत, स्केटिंग, प्यानो बजाना, जिम्नास्टिक में विशेष रूचि व निपुणता हासिल है। तक्षवी सोडानी ने सबसे जल्दी 100 देशों के झंडे मात्र 2 वर्ष 9 माह की आयु में पहचानकर नाम बताये है। 2 वर्ष 9 माह की आयु में भारत का नक़्शा पजल गेम से बनाया एवं सभी राज्य की राजधानी बताई। दादा गोविन्द प्रसाद सोडानी ने बताया कि समाजसेवी स्व. बंशीलाल सोडानी की पड़ पोत्री तक्षवी का यह विडियो बालाजी महाराज की असीम कृपा एवं महंत लक्ष्मण दास महाराज के आशीर्वाद से बना है। इसके अलावा बालिका को अनेको मंत्र, श्लोक, देशभक्ति के गीत व कहानियां कंठस्थ है। विभिन्न त्यौहारों व उत्सवों पर उत्साह के साथ भगवान शिव जी, राम भगवान, श्रीकृष्ण जी, हनुमान जी, राधा जी, महाराणा प्रताप इत्यादि का वेशभूषा धारण कर जीवन्त अभिनय कर चुकी है एवं महाराणा प्रताप को अपना आदर्श मानकर देश भक्ति की भावना अपने मन में संजोये हुए है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now