कामां। वन संरक्षित क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वन विभाग की टीम ने टैक्टर ट्राली को चिन्हित कर गांव टायरा के पहाड से जब्त कर लिया। जबकि अवैध खनन कर्ता टैक्टर ट्राली को छोड कर भाग गए।
क्षेत्रीय वन अधिकारी पवन कुमार यादव ने बताया कि टायरा के वन संरक्षित पहाड में अवैध खनन कर टैक्टर ट्राली में पत्थर भरते हुए का गुरूवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने टैक्टर ट्राली को चिन्हित कर टायरा के पहाड से टायरा निवासी अवैध खनन कर्ता शौकत पुत्र रूजदार मेव के टैक्टर ट्राली को जब्त कर लिया है। और अवैध खननकर्ता फरार हो गए।