झील पुलिस चौकी इंचार्ज द्वारा पैसे लेने का वीडियो वायरल, मुकदमे में से नाम निकालने के लिए रिश्वत लेने का आरोप


झील पुलिस चौकी इंचार्ज द्वारा पैसे लेने का वीडियो वायरल, मुकदमे में से नाम निकालने के लिए रिश्वत लेने का आरोप

बयाना, 3 सितंबर। बयाना थाने के अधीन कैलादेवी झील पुलिस चौकी के इंचार्ज एएसआई खुशीराम द्वारा एक व्यक्ति से पैसे लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि मारपीट के एक मामले में नाम निकालने की एवज में रिश्वत के तौर पर यह राशि ली गई है। वीडियो में पैसे देते दिख रहे व्यक्ति गांव नगला धोर निवासी एडवोकेट हरिमोहन बताया जा रहा है। वीडियो में एएसआई पैसे गिनने के बाद 8 हजार की जगह 10 हजार रुपए देने की बात भी कह रहा है। उधर, गांव बरखेड़ा निवासी भूपेंद्र नाम के एक व्यक्ति ने एक वीडियो जारी कर एएसआई खुशीराम पर आरोप लगाया है कि एक मुकदमे में उसे और उसके बेटे को झूठा फंसाया जा रहा था। मुकदमे में से नाम निकालने के लिए एएसआई लगातार परेशान कर रहा था। उसने मुकदमे में से निकालने के लिए किसी व्यक्ति से एएसआई खुशीराम को रिश्वत दिलवाई है। वहीं एएसआई खुशीराम का कहना है कि पैसे दे रहा उसका रिश्तेदार है। जो उसके उधार दिए हुए पैसे वापस कर रहा है। किसी स्टाफ के व्यक्ति ने रंजिशवश इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now