बारा तहसील दिवस में सोते हुए अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में शनिवार को बारा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर डीएम ने लोगों की शिकायतों को सुनते हुए राजस्व ,पुलिस एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को शिकायतों को गुणवत्ता पूर्वक एवं समयबद्धता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिए। साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि शिकायतों के निस्तारण से शिकायतकर्ता को संतुष्ट भी होना चाहिए। डीएम ने प्रार्थना पत्रों की समयबद्ध जांच कार्यवाही एवं समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देशित किया है। साथ ही अधिकारियों को चेतावनी दी है कि निस्तारण में विलंब पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। डीएम ने कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिंदुओं में से एक है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं है। वहीं दूसरी ओर समाधान दिवस में डीएम नवनीत सिंह चहल के पहुंचने के पूर्व एक अधिकारी का सोते हुए वीडियो वायरल हो गया। एक फरियादी ने ही वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं क्षेत्र के कई टोल प्लाजाओं पर हो रही अनियमितताओं की भी शिकायत जिला अधिकारी से की गई है। टोल प्लाजाओं पर भी आए दिन राहगीरों से झंझट होती रहती है और अवैध वसूली के भी आरोप लगते रहे हैं।