प्रयागराज स्टेशन पर टीटीई से मारपीट का वीडियो हुआ वायरल


दुरंतो एक्सप्रेस के गार्ड कोच की चेकिंग पर भड़के कर्मचारियों ने प्लेटफॉर्म पर की पिटाई

प्रयागराज। जंक्शन पर एक टीटीई के साथ रेल गार्डों द्वारा की गई मारपीट का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो बुधवार की सुबह सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। घटना मंगलवार दोपहर की है। मुंबई से प्रयागराज आने वाली दुरंतो एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग के दौरान विवाद शुरू हुआ। टीटीई एमके पोदर सतना से ड्यूटी पर थे। उन्होंने गार्ड कोच (एसएलआर) में भी टिकट चेकिंग की। इस पर गार्ड जगदीश प्रसाद नाराज हो गए। गार्ड ने प्रयागराज जंक्शन पर अपने कुछ साथियों को बुला लिया। दोपहर 1 बजे जब ट्रेन प्रयागराज पहुंची, टीटीई को प्लेटफॉर्म पर कुछ रेलकर्मियों ने घेर लिया। उन्होंने थप्पड़ों से हमला कर दिया। आरपीएफ जवान मौके पर मौजूद थे। उन्होंने बीच-बचाव की कोशिश की। लेकिन आरोपी टीटीई को गालियां देते और पीटते रहे। किसी यात्री ने इस घटना का वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि टीटीई को घेरकर पीटा जा रहा है। आरपीएफ ने टीटीई को बचाया और उनकी मेडिकल जांच कराई। मामले की शिकायत दर्ज कर ली गई है। रेलवे प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रयागराज के सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला ने कहा कि यह गंभीर मामला है। डीओएम को जांच सौंपी गई है। सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now