वीडियो शंकरगढ़ ने दी चेतावनी कर्मचारी समय से कार्यालय में हों उपस्थित अन्यथा होगी कार्यवाही
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ रामविलास राय ने कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी कर्मचारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि अपने- अपने कार्यालय में समय पर उपस्थित रहे अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। समय से कार्यालय न पहुंचना या अनुपस्थित कर्मचारियों को लेकर खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए वेतन रोकने के साथ-साथ स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश जारी किए हैं। उनके द्वारा कहा गया कि विशेष ध्यान दिया जाए कि लाभार्थियों को लाभ आराम से मिलता रहे इसके साथ काम करने की संस्कृति में सकारात्मक बदलाव लाने पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।अपने अपने कार्यालयों के बाहर योजनाओं के चार्ट अवश्य लगाया जाए जिससे कि आमजन को जानकारी हो सके वहीं उन्होंने कहा कि अपने कार्यालय को साफ सुथरा रखें एवं अलमारियों में बाहर पंपलेट चस्पा करें जिससे की पता चले कि अलमारी में कौन सी फाइल रखी हुई है। साथ ही अच्छा कार्य करने वाले ग्राम विकास अधिकारी को प्रशस्ति पत्र देने जैसे और कार्य में अच्छी सफलता न पाए जाने पर कार्यवाही जैसा कार्य भी सम्मिलित है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।