विदुषी ड़ॉ गार्गी पंडित ने किया निर्माणाधीन सिद्धिविनायक मंदिर का अवलोकन


कुशलगढ़|बड़ोदा से छींच पहुंची शिव कथा मर्मज्ञ, विदुषी ड़ॉ गार्गी बहन पंडित ने छींच कस्बे मे सफ़ेद प्रस्तर से निर्मित हो रहे सिद्धिविनायक मंदिर का अवलोकन किया तथा निर्माण कार्य का बारिकियो से अवलोकन कर आवश्यक सुझाव प्रदान किये! मंदिर निर्माण समिति के हरीश चन्द्र उपाध्याय ने मंदिर निर्माण कार्य के विभिन्न चरणों की जानकारी देते हुए बताया की गाँव के सभी देवालयो से यह काफ़ी ऊंचाई पर बन रहा हैं तथा मोहल्लेवासियों के साथ ही आमजन का भरपूर सहयोग मिल रहा हैं जिसके चलते ऐसा भव्य मंदिर लगभग बनकर तैयार हैं! मंदिर के समीप ही शिव मंदिर एवं संत की समाधि भी निर्मित की जा रही हैं! ड़ॉ गार्गी पंडित ने मंदिर की भव्यता को देखने के उपरांत प्राचीन सिद्धिविनायक मंदिर मे दर्शन करने के उपरांत कहा कि सिद्धिविनायक भगवान की यह प्रतिमा अत्यंत दिव्य और तुरंत फल देने वाली है निश्चित ही यह देवालय ग्राम वासियों का उद्धार करेगा तथा ग्राम वासियों की प्रत्येक मनोकामना को पूर्ण करने वाला होगा।सिद्धिविनायक की प्रतिमा को निहारने के बाद ड़ॉ गार्गी पंडित ने बताया की धार्मिक नगरी ब्रह्माधाम छींच मे स्थित भगवान सिद्धि विनायक गणेश जी का यह मंदिर काफी प्राचीन है, जो की अब नव निर्माण के बाद मंदिर आने वाले भक्तों को सनातन परंपरा से परिचित कराता रहेगा। इस मंदिर में भगवान गणेश की तीन स्वरूपों में पूजा होती है, जिनमें भगवान गणेश यहां कामनापूर्ति, इच्छापूर्ति और सिद्धिविनायक रूप में विराजमान हैं तथा नवनिर्मित वास्तु शिल्प से परिपूर्ण सिद्धि विनायक मंदिर में पहुंचने के बाद दादा गणेश सबका उद्धार करेंगे। यह मंदिर क्षेत्र का एकमात्र ऐसा मंदिर है, जहां 3 स्वरूपों में भगवान गणेश की पूजा-अर्चना होती है। यही कारण है कि यह मंदिर क्षेत्र भर में भगवान गणेश के सिद्ध मंदिरों में अपना स्थान रखता रखेगा तथा आगामी समय में यहां पर आए दिन श्रद्धालुओं की कतार नजर आएगी।

यह भी पढ़ें :  देवकिशन आचार्य ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ से मुलाकात


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now