विद्या भारती की वंदना को वैज्ञानिक तरीके से बनाया गया है जिससे बालक का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके-प्रान्त सचिव मानेंग पटेल


बड़ोदिया| कस्बे में गुरुवार को विद्या निकेतन विद्यालय बड़ोदिया में विद्या भारती के प्रांत सचिव मानेंग पटेल ने औचक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम प्रातः वंदना सभा मे प्रधानाचार्य सुरेश त्रिवेदी द्वारा अतिथि महानुभाव का स्वागत परिचय किया गया।तिलक द्वारा स्वागत वरिष्ठ आचार्य सुरेश शुक्ला ने किया, तदुपरान्त प्रान्त सचिव मानेंग पटेल ने कक्षा कक्ष का निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि अच्छे व नित्य अभ्यास से विद्यार्थी हर कठिन विषय को भी अच्छे से समझ सकता है। अभ्यास का अर्थ समझना,उस विषय को अपने व्यवहार में लाना है। विद्या भारती की वंदना को पूरे वैज्ञानिक तरीके से बनाया गया है जिससे बालक का सर्वांगीण विकास हो सकें। विद्यार्थी को रटन्त प्रणाली से मुक्त होना पड़ेगा विषयो को समझकर उन्हें अपने व्यावहारिक जीवन मे उतारना पड़ेगा क्योंकि रटन्त प्रणाली कुछ समय के लिए होती है लेकिन समझ और व्याहारिकता जीवन भर काम आती है। भोजन करते समय नित्य भोजन मन्त्र करना चाहिए,माता-पिता, गुरु और वरिष्ठजनों को नित्य प्रणाम और आज्ञापालन करना चाहिए। रात्रि विश्राम से पहले अपने दैनिक कार्यो को स्मरण कर और अगले दिन की दिनचर्या बनाकर भगवत्स्मरण करके फिर सोना चाहिए। साथ ही प्रान्त सचिव ने भैया बहिनो से भी शैक्षिक,नैतिक,योग आदि विषयो पर चर्चा की। इस दौरान विद्यालय में एक और नए स्मार्ट बोर्ड का लोकार्पण हुवा आगन्तुक अतिथि ने परिसर में वृक्षारोपण भी किया। कार्यक्रम का संचालन वंदना प्रभारी दीपेश सेवक ने किया । उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी कपिल जोशी ने दी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now