जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विद्या निकेतन बड़ोदिया के भैया/बहिनों दबदबा

Support us By Sharing

बांसवाड़ा| विद्या भारती द्वारा आयोजित एक दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बड़ोदिया के भैया-बहिनों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

संस्थाप्रधान सुरेश त्रिवेदी ने बताया की कबड्डी, खो-खो खेलकूद भैयाओं की बागीदौरा में और बहिनों की छींच में आयोजित की गई। जिसमें विद्या निकेतन विद्यालय बड़ोदिया के भैयाओं ने कबड्डी किशोर वर्ग (अंडर 17) ने फाइनल में जीत हासिल की जिसमें भैया जनक परमार,नैतिक सोलंकी,भाविक परमार, मीत पटेल,उत्सव सोलंकी,हितेश चरपोटा,प्रिंस परमार,खुशाल सोलंकी,रंजन पटेल,जिगर सिसोदिया ने भाग लिया। फाइनल में मंदारेश्वर को 47-21 से पराजित करते हुए बड़ोदिया ने जीत दर्ज की। बाल वर्ग (अंडर-14) में भैयाओं की टीम ने उपविजेता रहकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उधर छीँच में आयोजित कबड्डी में बहिनों का फाइनल मुकाबला घाटोल से हुआ, जिसमें बड़ोदिया विद्या निकेतन की टीम ने बाल वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए घाटोल को 16-10 अंको से पराजित कर फाइनल खिताब अपने नाम किया जिसमें बहिन अवनी सोनी,प्रियांशी शर्मा,मीनाक्षी गरासिया,माही पाटीदार,सांची पाटीदार,कोमल भोई,प्रतिज्ञा पटेल,किंजल पटेल,राशि पड़ियार,हेताक्षी पुरोहित, कृष्णा परमार ने भाग लिया । खेल प्रभारी दीपेश सेवक ने बताया की विजेता टीम आगामी माह में आयोजित प्रांत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कबड्डी में भैयाओं की टीम झालावाड़ जिले में भाग लेगी तथा बहिनों की टीम डूंगरपुर जिले में भाग लेगी। इस दौरान प्रभारी विक्रम बारोड़,पायल दीदी, वालेगं पटेल ने सहयोग प्रदान किया। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी कपिल जोशी ने दी।


Support us By Sharing