विद्या निकेतन विद्यालय बड़ोदिया प्रबन्ध समिति ने शैक्षिक उन्नयन हेतु विद्यालय स्टाफ के साथ चर्चात्मक बैठक ली

Support us By Sharing

कुशलगढ| बड़ोदिया कस्बे में संचालित विद्या निकेतन विद्यालय में शैक्षिक उन्नयन को प्रभावशाली बनाने के लिए प्रबन्ध समिति अध्यक्ष मोहनलाल जोशी,समिति सचिव अशोक पंचाल और समिति सदस्य पवन जोशी ने विद्यालय स्टाफ के साथ बैठक ली। अतिथियों का परिचय संस्थाप्रधान सुरेश त्रिवेदी ने कराया। बैठक में समिति सदस्य पवन जोशी ने विद्यालय में आचार्य-दीदी,भैया बहिनो को समय प्रबन्धन,पूर्ण गणवेश के लिए प्रतिबद्ध,आचार्य प्रशिक्षण में जाने का स्वभाव विकसित करना,अभिभावकों से आदरयुक्त शिष्टाचारपूर्वक व्यवहार, नियमित छात्र दैनन्दिनी, गृहकार्य जांच साप्ताहिक कक्षा जाँच सभी भैया-बहिनो पर समान रूप से सहज व्यवहार एवं शिशु वाटिका कक्षाओं पर विशेष ध्यान खेल खेल में एवं गतिविधि आधारित शिक्षा देने की चर्चा स्टाफ के साथ की। समिति सचिव अशोक पंचाल ने कक्षा में जाने से पूर्व पूर्ण पाठ योजना बनाना,आचरण प्रगतिपत्र पर विशेष ध्यान,गृहकार्य पुस्तिका में नियमित आचार्य प्रधानाचार्य एवं अभिभावक के हस्ताक्षर हो। बोर्ड कक्षाओं पर विशेष ध्यान देने की विद्यालय स्टाफ के साथ चर्चा की। इस दौरान समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी कपिल जोशी ने दी।


Support us By Sharing