3 से 5 वर्ष की आयु के भैया बहनों का विद्यारंभ संस्कार संपन्न


कुशलगढ़| विद्या भारती संस्थान बांसवाड़ा द्वारा संचालित विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय कलिंजरा में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में आज 3 से 5 वर्ष की आयु के भैया बहनों का विद्यारंभ संस्कार हिरजी भाई पटेल (विद्या भारती संस्थान बांसवाड़ा के समिति ) पूर्व अभिभावक राजू भाई, कविन्दर जीतेन्द्र गजराज राणावत (स्थानीय समिति सरक्षक )कमल पटेल (स्थानीय विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष ) व पवन सोनी (स्थानीय प्रबंधन समिति सचिव ) मुकेश सोनी, हरीश सोनी स्थानीय विद्यालय के सदस्य महोदय के सानिध्य में संपन्न हुआ । प्रारंभ में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों का स्वागत व परिचय विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक परेश पंड्या ने करवाया ।तत्पश्चात उपस्थित माताओ ने अपने मस्तक पर चारों वेदों को धारण करके विद्यालय में प्रवेश किया। विद्यालय के शिशु वाटिका प्रमुख अर्चना जोशी ने शिशु वाटिका के 12 आयाम एवं 14क्रिया कलाप के बारे में नव प्रवेशित भैया बहिन एवं अभिभावकों को जानकारी प्रदान की तत्पश्चात नव प्रवेशित बालकों का पाटी पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ । साथ ही अतिथियों द्वारा मंत्रोचार के साथ व यज्ञ में आहुतियों द्वारा सरस्वती मंत्र के जाप करवाए गए इस अवसर पर हिरजी भाई पटेल ने कहा कि हमारे लिए हमारा राष्ट्र सर्वोपरि है धरती माता हमें जिस प्रकार से अन्न जल और वायु द्वारा पोषण प्रदान कर रही है हमें भी इस प्रकार से प्रकृति का संरक्षण करना है। एवं निर्माणधीन नवीन भवन के जानकारी प्रदान की उन्होंने नव प्रवेशित बालकों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सभी अच्छी विद्या प्राप्त कर बड़े होकर अलग-अलग क्षेत्र में अपने विद्यालय से प्राप्त अच्छे संस्कारों का संचार करें। अंत में भैया/बहिनों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष सेवा क्षेत्र के लिए समाज द्वारा प्राप्त सेवा निधि राशि समर्पित की गई। कार्यक्रम का संचालन नीलेश जी बुनकर ने किया तथा आभार प्रदर्शन अर्चना जोशी ने किया। इस अवसर पर सुरेश जी रोहन जी अर्जुन जी प्रियल दीदी प्रेमिला दीदी संजय जी गोविन्द जी आदि ने सहयोग प्रदान किया। 85 भैया / बहिनों का विद्यारंभ संस्कार हुआ व 22 प्रवेश हुए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now