डीग राजस्थान सीमा में स्थित पूँछरी का लौठा में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ केन्द्र का डीग – कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया वहीं इस दौरान भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने विधायक का स्वाफा माला और दुपट्टा पहननाकर स्वागत किया ! इस दौरान सी एम एच ओ डॉ. विजय सिंघल, डॉ. मानसिंह सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ और भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे ! इस दौरान विधायक डॉ. सिंह ने कहा कि ब्लॉक लेवल पर बनाये गए पब्लिक हेल्थ केन्द्र का निर्माण गिर्राज जी की परिक्रमा आने वाले भक्त व श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य क़ो ध्यान में रखते हुए किया गया है वहीं उन्होंने बताया कि बीपीएचएस के अंतर्गत विभिन्न लैब होंगी जिनमें लोगों के स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न जांचे हो सकेंगी वहीं इसके तहत परिक्रमार्थियों सहित स्थानीय नागरिकों क़ो भी इसका लाभ मिल सकेगा !