कुशलगढ़| आचार्य धर्मेन्द्र आर्य के सानिध्य में यज्ञ हुआ। विद्या भारती संस्थान बांसवाड़ा के विभाग संस्कार केन्द्र प्रमुख गोपाल सिह राव मुख्य वक्ता के रुप में उपस्थित थे। प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल सचिव रमेश चौहान सदस्य प्रवीण त्रिवेदी एवं ललित गोलेछा संरक्षक हरेन्द पाठक संत राम गिरि की उपस्थिति में विद्यारंभ संस्कार प्रारंभ हुआ। २० भेया बहिनो का संस्कार एवं १५ नवीन प्रवेश तथा विभिन्न स्थानों से आये 50 भेया बहिनो ने विद्यालय दर्शन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कैलाश राव ने परिचय करवाया एवं प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बलवीर देवदा ने स्वागत किया। वन्दना यज्ञ पाठी पूजन कर बसंत पंचमी महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विधालय के अभिभावक एवं आचार्य रुपसिह शिवसिह उदय लाल उपस्थित थे।आभार रमेश चौहान सचिव कुशलगढ ने किया।