आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करें विद्यार्थी : जैन

Support us By Sharing

आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करें विद्यार्थी : जैन

बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: व्यावसायिक शिक्षा योजना अंतर्गत जिले में चल रहे ऑन जॉब ट्रेनिंग कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुढ़वा एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ोदिया की छात्राओं का समन्वित कैंप अंजलि सिलाई सेंटर पर औचक निरीक्षण समग्र शिक्षा बांसवाड़ा के एडीपीसी सुशील कुमार जैन, धर्मेंद्र सिंह चारण एवं कार्यक्रम अधिकारी विनय व्यास ने किया। कार्यक्रम में बागीदौरा के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपाल कृष्ण जोशी ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन प्रधानाचार्य सुशील चंद्र सोनी एवं कैलाश चंद्र जोशी ने दिया। कार्यक्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जोशी जी ने छात्राओं द्वारा कपड़ों की कटिंग एवं बुनाई की सराहना की। मुख्य अतिथि सुशील कुमार जैन कार्यक्रम में बड़ोदिया एवं बुढ़वा की छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की ऑन जॉब ट्रेनिंग के माध्यम से आज हमारी छात्राएं आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही है। विकसित भारत की संकल्पना हम तभी साकार कर पाएंगे जब हम आत्मनिर्भर होकर के व्यावसायिक शिक्षा की अलख जगाएंगे। ऑन जॉब ट्रेनिंग के माध्यम से छात्राएं अपने हुनर को सीख रही हैं, साथ ही अपने गांव और जिले का नाम भी रोशन कर रही है। कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुढ़वा की अंकिता दिनेश, एवं दिव्यानी पंचाल का पगड़ी पहना कर बहुमान किया गया। कार्यक्रम में बड़ोदिया की छात्रा का भी बहुमान किया गया। सभी अतिथियों ने छात्राओं के द्वारा बनाए जा रहे प्लाजो, पेटीकोट,कुर्तिया , शर्ट,शरारा,एप्रिन, फ्रॉक आदि की भी सराहना की।तत्पश्चात समय मोटर बड़ोदिया पर ऑटोमोबाइल के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ोदिया एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुढ़वा के समन्वित छात्रों के कार्यक्रम का भी निरीक्षण किया। मुख्य अतिथि सुशील कुमार जैन ने छात्रों से ऑटोमोबाइल विषय पर संवाद भी किया। उसके बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ोदिया में निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया एवं दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम में कौशल मित्र खेमराज, भारत सिंह वीटी,केशव पाटीदार,नीता चौहान,रेखा भट्ट आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन कौशल मित्र किशोर शुक्ल ने किया एवं आभार भारत सिंह ने व्यक्त किया। किशोर शुक्ला ने ये जानकारी दी।


Support us By Sharing