विद्यार्थी परिषद का कार्य व कार्यकर्ता सदैव राष्ट्रहित में रहते है संलग्न
गंगापुर सिटी | आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने गंगापुर सिटी के उपखण्ड कलेक्टर बृजेन्द्र मीणा जी से शिष्टाचार मुलाकात कि।इस दौरान परिषद के विभाग संगठन मंत्री अनिरुद्ध कुलश्रेष्ठ , जिला संगठन मंत्री अशोक कुमार शर्मा( बन्टी ) एवं पूर्व जिला सह संयोजक नागेश कुमार शर्मा साथ मौजूद रहे।इसी क्रम में परिषद कि विचारधारा को उपखण्ड कलेक्टर बृजेन्द्र मीणा जी के मध्य रखते हुए परिषद के पूर्व कार्यकर्ता नागेश कुमार शर्मा ने बताया कि ‘विद्यार्थी परिषद मात्र एक संगठन नही अपितु यह कार्यकर्ता निर्माण कि वह फेक्ट्री है जहां से शिक्षित असंख्य छात्र तरुणाई विभिन्न क्षेत्रों में भारतवर्ष का नाम अग्रपटल पर अग्रसित रखती है।इस हेतु भारतवर्ष कि संस्कृति को पहचानकर मां भारती के प्रति समर्पित भाव से संगलग्न होना होगा।तभी भारत विश्वगुरु के पटल पर अपनी पहचान स्थापित कर पायेगा।’ इसी क्रम में विभाग संगठन मंत्री अनिरुद्ध कुलश्रेष्ठ ने भी अपने विचारों के माध्यम से उपखण्ड कलेक्टर को विचार परिवार से जुड़ने का आग्रह किया साथ ही विद्यार्थी परिषद के 76 वर्ष के इतिहास कि पुस्तिका ‘ध्येय यात्रा’ भेंटकर उचित सत्कार किया।इस दौरान नगर से सम्बंधित विभिन्न वार्ताएं भी उपखण्ड कलेक्टर जी से रही।इस दौरान विभाग संगठन मंत्री अनिरुद्ध कुलश्रेष्ठ , जिला संगठन मंत्री अशोक कुमार शर्मा एवं पूर्व जिला सह-संयोजक एवं भाजपा युवा मोर्चा के नागेश कुमार शर्मा भी साथ मौजूद रहे।