वॉलीबॉल शूटिंग में विजय सिंह पथिक नगर बी टीम ने जीता उद्घाटन मैच 


 भीलवाड़ा।  श्रीनगर माहेश्वरी सभा द्वारा महेश नवमी महोत्सव 2024 के तहत वाॅलीबाल शूटिग  प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भमहेश स्पोर्ट्स एकेडमी मे हुआ। प्रतियोगिताका शुभारम्भ राष्टगाण के साथ कियागया। मीडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया किमरूधरा माहेश्वरी संस्थान द्वारा प्रायोजित वालीबाल शूटिग प्रतियोगिता के शुभारम्भ परदो मैच आयोजित हुए। उद्घाटन मेच विजय सिंह पथिक नगर बी व बापूनगर टीम के बीच हुआजिसमे विजय सिंह पथिक नगर बी विजय रही।दुसरा मेच शास्त्री नगर ए व चंद्रशेखरआजाद नगर टीम के बीच खेलागया जिसमे शास्त्री नगर ए टीम विजयरही। प्रभारी शान्ति प्रकाश मोहता व दिनेश राठीने बताया कि शुुभारम्भ परयोगेश बियानी, नरेश बियानी, केदार जागेटिया, श्याम चांडक, राधा किशन सोमानी, अनिल बांगड, कैलाश कोठारी, नगर अध्यक्ष केदार गगरानी, मंत्री संजय जागेटिया, सह संयोजक सुरेशबिरला व केजी राठी,विनय माहेश्वरी, मुख्य खेल प्रभारी कैलाश अजमेरा, अर्चित मून्द्रडा, सहित प्रभारी कैलाश तापड़िया व भेरूदान करवा,राजेश बाहती, भवानी कोठारी, नारायण बाहेती, हर्ष राठी उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  सूरौठ में जाटव समाज की जिला स्तरीय बैठक आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now