विजय उत्सव का आगाज
सवाई माधोपुर 11 नवम्बर। शहर, ठठेरा कुण्ड स्थित कैलाशनाथ द्विवेदी आदर्श विद्या मन्दिर सवाई माधोपुर में 10 नवम्बर शुक्रवार धनतेरस को शाम 6 बजे भगवान श्रीराम व भारत माता का 5100 दीप प्रज्वलित कर जय घोष के साथ पूजन किया गया।
प्रधानाचार्य हरेकृष्ण शर्मा ने बताया कि अयोध्या में हो रहा भगवान श्रीराम का मन्दिर निर्माण के उपलक्ष्य में भारतीय शिक्षा समिति, सवाई माधोपुर के जिला व्यवस्थापक कानसिंह सोलंकी की प्रेरणा से विजय उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय शिक्षा समिति, सवाई माधोपुर के जिला निरीक्षक महेन्द्र कुमार जैन तथा प्रबन्ध समिति सदस्य मुरलीधर मालाकार द्वारा भव्य आरती की गई। इस दौरान स्थानीय आदर्श विद्या मन्दिर के भैया-बहिनों, अभिभावकों, आचार्य-आचार्या, समाज के गणमान्य नागरिकों, प्रबुद्ध जनों, शिक्षाविदों, समितियों के बन्धुओं ने उत्साहित होकर सहभागिता की। सभी को महाआरती पश्चात् प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय भवन दीपकों की रोशनी से जगमगा गया। बनायी गयी भारत माता की रंगोली आकर्षक व दर्शनीय थी जिसका भैया-बहिनों ने मॉं भारती को प्रणाम करते हुए छाया चित्र लिये।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।