नदबई, 7 जनवरी।क्षेत्र के गांव बैलारा के निजी विद्यालय में निजी शिक्षण संघ की बैठक हुई। जिसमें विजयराज सिंह को सर्वसम्मति से तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में नवनियुक्त अध्यक्ष ने निजी विद्यालय संघ की समस्याओं पर चर्चा करते हुए एकजुट होने का आहृवान किया। वही, शिक्षण संघ का हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। बाद में शिक्षण संघ सदस्यों ने नवनियुक्त अध्यक्ष का माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। बैठक में पूर्व अध्यक्ष मनीष तिवारी, टैगोर शिक्षा सामित के प्रबधंक सतीश चंद शर्मा, गुरुकुल विद्या मंदिर के संस्थापक प्रदीप उपाध्याय, भास्कर विद्या मंदिर के प्रबंधक त्रिलोक शास्त्री,एसआरपीजी ग्रुप के प्रबंधक हरीश कटारा, कला विद्या मंदिर के प्रबंधक डॉँ राहुल कटारा, पुष्पेन्द्र सिंह, लेखराज सिंह, शिव पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राजेश शर्मा, अप्स स्कूल के प्रबंधक संतोष गर्ग आदि मौजूद रहे।