विजयवर्गीय परिवार ने की अनूठी पहल


84 साल की माताजी ने रखी शर्त पहले करेंगी गौग्रास फिर चढ़ेगी स्वर्ण सीढ़ी

भीलवाड़ा। शहर के विजयवर्गीय परिवार ने एक अनूठी अप्रतिम पहल करते हुए अपने परिवार की 85 वर्षीय वृद्धा श्रीमती प्रहलाद देवी विजयवर्गीय के स्वर्ण सीढ़ी एवम पौत्र अयांश विजयवर्गीय के जन्मदिवस आयोजन पर सर्व प्रथम गौसेवा हेतु गौग्रास किया गया। संस्थान के मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, विजयवर्गीय परिवार का कहना था कि सनातन संस्कृति में गौमाता सर्व पूजनीय है एवम हमारे हर आयोजन त्योहारों पर सभी को गौग्रास करना चाहिए, जिससे आयोजन की भव्यता को चार चांद तो लगते ही है साथ ही कामधेनु गाय की सेवा हो जाती है।विजयवर्गीय परिवार के सदस्य सत्यनारायण विजयवर्गीय ने जानकारी दी कि, उनकी माताश्री प्रह्लाद देवी ने शर्त रखी की स्वर्ण सीढ़ी चढ़ने से पूर्व वो गौसेवा हेतु गौग्रास करेंगी, इसलिए परिवार द्वारा श्री गौ सेवा मित्र मंडल के सहयोग से गौग्रास रथ द्वारा गौग्रास किया गया। इस आयोजन में रोशनलाल, सत्यनारायण, नरेंद्र, धर्मेंद्र, अर्पित, बिलेश्वर डाड, अमन शर्मा, संदीप संघवी, सुनील शर्मा, देवराज सिंह चुंडावत आदि उपस्थित रहे।

Moolchand Peshwani 


यह भी पढ़ें :  उठा मां का साया, उटारदा गाँव का युवक परिवार और रिश्तेदारों के साथ गया था प्रयागराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now