महिला सशक्तिकरण को नई गति प्रदान कर रही है विकसित भारत संकल्प यात्रा


महिला सशक्तिकरण को नई गति प्रदान कर रही है विकसित भारत संकल्प यात्रा

गंगापुर सिटी, 17 जनवरी | भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का जिले के शहरी क्षेत्रों में अंतिम छोर तक प्रचार, प्रसार एवं पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत बुधवार को जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह के निर्देशन में पंचायत समिति गंगापुर सिटी के परिसर में शिविर आयोजित किया गया|

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण को नई गति प्रदान करते हुए संकल्प यात्रा द्वारा गाँव से लेकर शहरी क्षेत्रों में व्यवसाय से लेकर घर के काम-काज आदि में व्यस्त महिलाओं के जीवन को आसान बनाने का मार्ग माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना के अनुसार प्रशस्त किया जा रहा है| महिलाएं जो अपनी ज़िम्मेदारी को निभाने की धुन में स्वयं के पोषण आदि को भी नजर अंदाज कर देती थीं, इस बात का संज्ञान भारत सरकार ने लिया और मातृवंदन योजना, नारी शक्ति अधिनियम आदि के माध्यम से महिला पोषण एवं सशक्तिकरण को नई दिशा प्रदान की, जिनकी झलक इन शिविरों में भी गोद भराई, पोषाहार वितरण एवं अन्नप्राशन आदि कार्यक्रमों में साफ तौर पर देखी जा सकती है|

यह भी पढ़ें :  शाहपुरा में कायम खां शहादत दिवस पर श्रमदान के लिए जुटे युवा व जनप्रतिनिधि

मोदी जी की गारंटी के नाम से लोकप्रिय आईईसी वेन के शिविर में पहुँचने पर जनप्रतिनिधियों, स्वागत समिति के सदस्यों, विभागीय अधिकारियों, कर्मचारिओं एवं लाभार्थियों आदि द्वारा भव्य स्वागत किया गया| स्वागत के पश्चात आईसी वैन की एलईडी स्क्रीन पर माननीय प्रधानमंत्री का “प्री-रिकॉर्डेड वीडियो संदेश” प्रदर्शित किया गया| ततपश्चात भारत सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से संबन्धित ऑडियो-विजुअल सामग्री एवं ब्रोशर, पैम्फलेट और बुकलेट तथा लोकसांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि के माध्यम से जिलेवासियों को योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाकर तुरन्त ही मौके पर वंचित एवं पात्र व्यक्तियों को संबन्धित योजनाओं से जोड़ा भी गया|

सही पोषण देश रोशन

सही पोषण देश रोशन के ध्येय को सार्थक करते हुए अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं डीडी आईसीडीएस संजीव कुमार मीना द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, धात्री महिलाओं को पोषाहार वितरण एवं पहली बार ठोस आहार के लिए योग्य हुए नौनिहालों को अन्नप्राशन कराया गया|

यहाँ भी लगाया गया शिविर

सालौदा पॉवर हाऊस परिसर में वार्ड नं 25 से 48 तक के पात्र नगरवासियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से शिविर लगाया गया|

शहरी क्षेत्रों के शिविरों में इन योजनाओं में मिल रहा है लाभ

यूएलबी नोडल अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी राधेश्याम मीना ने बताया कि इन शिविरों में भारत सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रों के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन, स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया, आयुष्मान भारत – पीएमजेएवाई, पीएम आवास योजना(शहरी), स्वच्छ भारत अभियान(शहरी), कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (अमृत) 2.0, पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान आधारभूत संरचना, खेलो इंडिया, वंदे भारत ट्रेन व अमृत भारत स्टेशन योजना आदि के प्रति जनजागरूकता और जनसहभागिता के माध्यम से अंतिम पंक्ति के वंचित वर्ग तक इनका लाभ पहुंचाया जा रहा है|

यह भी पढ़ें :  बबराणा ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच ने पद भार ग्रहण किया

इस अवसर पर ‘धरती कहे पुकार के’ का नाट्यमंचन एवं स्वच्छता गीत का लोक कलाकारों द्वारा गायन किया गया|

इस अवसर पर समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे|


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now