विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची शंकरगढ़ भेलांव

Support us By Sharing

विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची शंकरगढ़ भेलांव, गर्म जोशी से हुआ स्वागत तमाम जानकारियों के साथ दिलाई गई पंचप्रण की शपथ

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत द्वितीय पहर में ग्राम सभा भेलांव में गुरुवार को आयोजन किया गया। जनसभा के माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ उनका लाभ उठाने का आह्वान किया गया। महिला ग्राम प्रधान चंद्रकली ने संकल्प यात्रा का जोरदार स्वागत किया और यात्रा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर रोशनी डाली। कार्यक्रम में मौजूद एडीओ एसटी मनोज कुमार ने कहा कि किसी भी योजना के संचालन का उद्देश्य तभी पूरा होता है, जब वह पात्रों के काम आए। विकसित भारत संकल्प यात्रा इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए निकाली गई है। लोगों की समस्याओं का निदान करना ही विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रमुख उद्देश्य है। केंद्र और प्रदेश सरकार के द्वारा हर वर्ग और क्षेत्र की जरूरतों के अनुसार विविध प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जरूरत है कि उसके प्रचार-प्रसार और उसका लाभ जन-जन तक पहुंचे। संकल्प यात्रा के स्वागत में आए ग्रामीणों को ग्राम विकास अधिकारी ने ग्रामीण आजीविका मिशन, आवास, पेंशन, उज्ज्वला, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, आयुष्मान कार्ड, गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं, विधवा-दिव्यांग पेंशन आदि की जानकारी दी। ग्राम सभा भेलांव में आयोजित कार्यक्रम में राजस्व, स्वास्थ्य, विकास, शिक्षा विभाग के द्वारा लोगों को जागरुक किया गया। महिला ग्राम प्रधान पुत्र धर्मराज ने ग्रामीणों को जागरुक करते हुए कहा कि जो लोग केवाईसी व एनपीसीआई नहीं करवाए हैं वह सचिवालय में पहुंच कर करवा लें सारी सुविधा यहां पर मौजूद है ताकि कोई भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रह सके। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर एडीओ एसटी,ग्राम विकास अधिकारी, महिला ग्राम प्रधान चंद्रकली, सचिव गौरी शंकर, सचिव प्रद्युम्न,कृषि विभाग से चंद्रशेखर, जल जीवन मिशन से केशव प्रसाद, पंचायत सहायक साधना गौतम, रीता सिंह, संगीता देवी,शशि मिश्रा समेत तमाम ग्रामीण लोग मौजूद रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!