चौकठा एवं छतरगढ़ में पहुंची विकास संकल्प यात्रा, दिलाई गई पंचप्रण की शपथ

Support us By Sharing

चौकठा एवं छतरगढ़ में पहुंची विकास संकल्प यात्रा, दिलाई गई पंचप्रण की शपथ

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य 2047 तक विकसित राष्ट्र के निर्माण में प्रत्येक नागरिक अपने कर्तव्य का निवार्हन करते हुए इस महायज्ञ के सहभागी बन भारत माता को पुनः विश्वगुरु बनाएं। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी चाहते हैं कि शासन प्रशासन‌ के लोग सीधे गांव तक पहुंचे और छूटे पात्र लोगों को भी सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कराते हुए मुख्य धारा में लाए उक्त बातें मुख्य अतिथि भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बतौर सांसद प्रतिनिधि चौकठा में उपस्थित विकास संकल्प यात्रा को सम्बोधित करते हुए कही और नागरिकों को स्मरण कराया कि जो आप लोगों ने कमल के फूल पर मतदान करके केंद्र में मोदी सरकार व राज्य में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनाई थी वह दिन रात देश-प्रदेश के नागरिकों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। इसलिए 2024 में पुनः मोदी को प्रधानमंत्री बनाकर अपने हितों वाली सरकार बनाएं। दिलीप चतुर्वेदी ने सभी के साथ मोदी की गारंटी वाली रथ पर लघु फिल्म देख नागरिकों को पंच निष्ठाओं का संकल्प दिलाकर सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी के आडियो को सुनाया। अध्यक्षता ग्राम प्रधान चौकठा कमलेश सिंह ने किया। संचालन ग्राम प्रधान सतपुरा प्रदीप कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर एडीओ को आपरेटिव लल्लन सिंह, सचिव अखिलेश सिंह, प्रवीण मिश्र, प्रमोद कुमार, देवेन्द्र मिश्र,सबलू मिश्रा, राजकुमार केसवानी,प्रशांत यादव,विजय बहादुर,अनूराग सिंह आदि रहें।
दूसरे पहर में विकास संकल्प यात्रा छतरगढ़ पहुंची जिसके मुख्य अतिथि सांसद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी प्रतिनिधि आशाराम शुक्ला रहें। उन्होंने कहा किसी भी योजना से कोई भी व्यक्ति वंचित नहीं रहेगा यह गारंटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वादा पूरा करने की गारंटी है। विकासखण्ड अधिकारी शंकरगढ रामविलास राय ने सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई। अध्यक्षता ग्राम प्रधान भारत निषाद ने स्वागत आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी,मंडल अध्यक्ष अंजनी लाल ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर विधानसभा विस्तारक अमन‌ मिश्रा, मंडल उपाध्यक्ष दिवाकर त्रिपाठी,वृजेश मिश्र,जगदीश सिंह आदि के साथ भारी संख्या में लोग उपस्थित रहें।


Support us By Sharing