आने वाले समय के लिऐ आज की पीढ़ी को तैयार करे-विकासराज


बांसवाड़ा|पूरे भारत में सबसे ज्यादा सदस्यता वाला संगठन ग्राहक पंचायत है क्योंकि देश का प्रत्येक व्यक्ति ग्राहक है । शोषण मुक्त अर्थव्यवस्था के लिए मूलाधार शोषण मुक्त समाज बनाने के लिए शोषण रहित और दक्ष ग्राहकों का मूलाधार संगठन ग्राहक पंचायत ही है । अर्थशास्त्र में सभी चिंतकों के केंद्र में “उत्पादक” नहीं बल्कि “ग्राहक ” हो , दक्ष ग्राहकों से ही नियंत्रित समाज की रचना होती है। उक्त उदगार मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक विकास राज ने अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत , बांसवाड़ा की जिला शाखा की कार्यकारिणी के गठन के अवसर पर जवाहर पुल स्थित बी एम सी कार्यालय में ग्राहक पंचायत के सदस्यों के बीच रखते हुए कहा कि संगठन के निर्माण में कार्यकर्ता निर्माण की अहम भूमिका होती है । जो कार्यकर्ता देश में आने वाले समय के लिए आज की पीढ़ी को तैयार कर पंच संकल्प और पंच प्रण के साथ भारत माता की जय और परम वैभव के लिए कुटुंब प्रबोधन , जाति पाती से दूर समरसता लाने, पर्यावरण की रक्षा करने,स्वदेशी भाव , स्वभाषा और नागरिक शिष्टाचार के साथ में “मैं भारत का नागरिक अपना कर्तव्य पूरा करूं ऐसा संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने आगामी भारतीय नव वर्ष के अभिनंदन के लिए नव वर्ष पर अपने विचारों में बदलाव लाने और स्वबोध का स्मरण करने तथा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में लोकमत परिष्कार के लिए आम जन वोट अनिवार्य रूप से करे।इसके लिए मतदाताओं के बीच ग्राहक पंचायत अपनी भूमिका और कर्तव्य पूर्ण करते हुए । सोच समझकर देश हित में मतदान अवश्य करने के लिए जन जागरण का कार्य करें। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि आर एस एस के सह विभाग कार्यवाह मनोज शर्मा ने ग्राहक पंचायत की जिला शाखा के लिए जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत भावसार की घोषणा कर और ग्राहक पंचायत के जिला संगठन मंत्री परमेश्वर लाल भावसार ने जिला कार्यकारिणी का गठन करते हुए जिला महामंत्री डॉ कमलेश शर्मा,जिला मंत्री खुश व्यास, कोषाध्यक्ष निखिल भावसार,उपाध्यक्ष एडवोकेट दिनेश जोशी,भूपेश वर्मा , बाबूलाल गर्ग , महिला प्रमुख नयना जैन , भारती शर्मा , कंचन पंचाल, प्रचार प्रसार मंत्री निखिल दोसी ,पर्यावरण प्रमुख सज्जन सिंह राठौड़ जिला कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र माली,सुरेंद्र शर्मा, गिरीश बांसफोर्ड अनिल डिंडोर,हेमराज भाई,एडवोकेट दशरथ मईडा और बागीदौरा तहसील संयोजक एडवोकेट महेंद्र पुरी तथा विधि सलाहकार एडवोकेट कमलाकांत सेठ,एडवोकेट मनोज सिंह चौहान एडवोकेट हितेश शर्मा,एडवोकेट सूरज रावत,कार्यालय प्रमुख शुभम भावसार ग्राहक पंचायत की स्वर्ण जयंती वर्ष कार्यक्रम प्रमुख गजेंद्र प्रसाद गॉड को नियुक्त किया गया। साथ ही ग्राहक पंचायत की सदस्यता अभियान के लिए निखिल दोसी को प्रभारी एवं खुश व्यास को सह प्रभारी बनाया गया । पंचायत की जिला बैठक स्वर्ण जयंती वर्ष कार्यक्रम के प्रमुख गजेंद्र प्रसाद गौड की अध्यक्षता में होकर बैठक का संचालन जिला महामंत्री डॉ कमलेश शर्मा ने किया तथा आभार दिनेश जोशी ने व्यक्त किया।कार्यक्रम में विष्णु भट्ट, लक्ष्मीकांत व्यास, चंद्रेश तेली , मयंक आचार्य, उत्तम सिंह चौहान आदि ने सहभागिता निभाई। ये जानकारी लक्ष्मीकांत भावसार जिला अध्यक्ष,अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला बांसवाड़ा ने दी।

यह भी पढ़ें :  तेरापंथ महिला मंडल का महाप्रज्ञ विहार में हुआ आयोजन

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now