नौढ़िया उपरहार में ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ ने सुनी जन समस्याएं

Support us By Sharing

भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं शिकायतें मिली तो कार्यवाही तय-रामविलास राय

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नौढ़िया उपरहार में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। हाड़ कंपाने वाली ठंड में भी खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ समय से पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्राम चौपाल में आए जन शिकायतों को तत्काल निस्तारण करने का ग्राम प्रधान और सचिव को निर्देश दिया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी ने कहा कि संबंधित अधिकारी व कर्मचारी अपना काम ईमानदारी से करें। जिससे लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर किसी के खिलाफ कोई शिकायत मिली तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। सरकार का जोर ग्राम पंचायत में चौमुखी विकास कराने का है इसलिए ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगा। सचिव ,ग्राम प्रधान हो या कोई और जिसकी संलिप्तता मिलेगी उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी लगातार कार्यवाही हो भी रही है। आगे उन्होंने सफाई कर्मियों को हिदायत देते हुए कहा कि जो सफाई कर्मी ग्राम पंचायत में नियुक्त है समय से पहुंच कर अपने कार्यों का निर्वहन करें हीला हवाली कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी व तमाम ग्रामीण गण मौजूद रहे।


Support us By Sharing