सवाई माधोपुर | क्षेत्र के गोठड़ा व मैदार ग्राम वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति की बैठक रामजीलाल गुर्जर व देवराम गुर्जर की अध्यक्षता में बालकानंद जी महाराज के आश्रम पर आयोजित की गई। आयोजित बैठक में बौंली रेंज के वनपाल भूपेंद्र सिंह जादौन ने उपस्थित दोनों गांव के लोगों को वन एवं वन प्राणियों से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी इस दौरान फॉरेस्टर भूपेंद्र सिंह ने सभी ग्रामवासियों से जंगल में कुल्हाड़ी बंद करने व वृक्षारोपण क्षेत्र में बकरी, भैंस आदि मवेशी नहीं चराने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान आगामी बजट में एंट्री प्वाइंट एक्टिविटी के तहत वन क्षेत्र के जयगढ़ किले के नीचे पिछली तलहटी में स्थित सुप्रसिद्ध रमणीक स्थल गोपाल बाबा के नटणी का दाता आश्रम पर एवं मैदार भेरुजी के स्थान पर कार्य करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में जंगल में किसी भी प्रकार का नुकसान करने पर प्रथम बार समझाइए, दूसरी बार अपराध करने पर ₹2100 जुर्माना, तीसरी बार अपराध करने पर ₹5100 जुर्माना एवं बार-बार अपराध करने पर अपराधी के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की कार्रवाई की जाएगी इस प्रकार का निर्णय लिया गया। आगामी बैठक 1 दिसंबर 2024 को गोठड़ा ग्राम में आयोजित की जाएगी।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।