भ्रष्टाचार की गंगोत्री में ग्राम प्रधान व सचिव लगा रहे डुबकी
पात्र मूलभूत सुविधाओं से वंचित रसूखदार काट रहे मलाई
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कल्याणपुर के ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि साहब ग्राम प्रधान व सचिव भ्रष्टाचार की गंगोत्री में डुबकी लगा रहे हैं दोनों की मिली भगत से रसूखदार मलाई काट रहे हैं और गरीब पात्र मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। गांव के दर्जनों लोगों का प्रधानमंत्री ग्रामीणआवास पास हो गया है लेकिन आज दो वर्ष से सिर्फ एक किस्त आई है उसके बाद आज तक कोई दूसरी किस्त नहीं मिली जिससे आज तक आवास का निर्माण अधूरा ही पड़ा है और हम लोग छप्पर में रहने को विवश हैं। हम लोगों के द्वारा खंड विकास अधिकारी को शिकायत करने पर इससे पहले भी कई बार आवास की जांच करने के नाम पर अधिकारी आए लेकिन खानापूर्ति कर आश्वासन दे कर चले गए और मामला जस का तस आज तक ठंडे बस्ते में पड़ा है। इसी तरह ग्राम में पक्की पुलिया निर्माण व गोबरा हेवार में खेल मैदान के लिए शासन द्वारा स्वीकृत धन का लीपा पोती कर फर्जी बिल लगाकर सरकारी धन का आपस में बंदर बांट कर लिया गया। ग्रामीणों ने विभागीय उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जांच करवाने की पुरजोर मांग की है।