मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम’’ के ग्राम स्तरीय आयोजनों का हुआ शुभारम्भ


मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम’’ के ग्राम स्तरीय आयोजनों का हुआ शुभारम्भ

ग्राम पंचायत पर 11 अगस्त को -पंच प्राण शपथ, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन, ध्वजारोहण, राष्ट्रगान -ग्राम पंचायत और ब्लॉक पर शिला फलकम पर अंकित होंगे वीरों के नाम -हर स्तर पर 75 स्थानीय पौधों से तैयार होगी अमृत वाटिका

भरतपुर, 09 अगस्त। देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम के रूप में मनाए जा रहे ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ अभियान के अन्तर्गत प्रदेशभर के सभी गांवों में 9 अगस्त को कार्यक्रम आयोजित किये गये वहीं ग्राम पंचायतों में 11 अगस्त को एवं सभी ब्लॉक स्तर पर 15 अगस्त को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम ने बताया कि ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ कार्यक्रमों की शृंखला में सभी गांवों में आज बुधवार को पंच प्राण शपथ के रूप में मुट्ठी भर माटी की शपथ, वसुधा वंदन के रूप में अमृत सरोवरों एवं जलाशयों के पास पौधों का रोपण कर अमृत वाटिका का निर्माण, वीरों के वंदन के रूप में स्थानीय रीति रिवाज के अनुसार स्वतंत्रता सेनानियों, वीरांगनाओं एवं उनके परिवार, केन्द्रीय या राज्य सशस्त्र सीमा बल, पुलिस का वंदन एवं सम्मान किया गया इसके साथ ही ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान हुआ।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत पर ये सभी आयोजन 11 अगस्त को एवं ब्लॉक स्तर पर 15 अगस्त को किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पर अमृत सरोवर या जलाशय के पास ही एक शिला पट्टिका ‘‘शिला फलकम’’ पर वीरों के नामों का निर्धारित प्रारूप में अंकन कर वीरों को नमन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर ग्राम से अमृत वाटिका की एक कलश माटी ग्राम पंचायत तक लायी जाएगी और यहां तैयार अमृत वाटिका से एक कलश तैयार कर ब्लॉक स्तर तक लाया जाएगा। ब्लॉक स्तर पर ग्राम पंचायतों से लाई गयी माटी से तैयार अमृत वाटिका से देशज या स्थानीय पौधा रोपकर एक कलश तैयार किया जाएगा। ब्लॉक स्तर से नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों या जनप्रतिनिधियों द्वारा पौधा लगे इस मिट्टी के कलश को नई दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए ले जाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन आयोजनों के लिए जिला स्तर पर जिला कलक्टर एवं ब्लॉक स्तर पर उपखण्ड अधिकारियों की अध्यक्षता में समिति का गठन कर दिया गया है। नगरपालिका एवं नगर परिषद स्तर पर 10 अगस्त को एवं जिला स्तर पर नगर निगम, नगर परिषद पर 15 अगस्त को ऐसे ही कार्यक्रमों का आयोजन होगा। अधिक जानकारीhttps://merimaatimeradesh.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now