ग्राम पंचायत शिवाला में आंगनवाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण एवं सुविधाओं के समाधान हेतु ग्राम संसद शिवाला ने सौंपा ज्ञापन


वजीरपुर | ग्राम पंचायत शिवाला में संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए भवन न होने के कारण बच्चों और महिलाओं को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस गंभीर मुद्दे को लेकर ग्राम संसद शिवाला के अध्यक्ष सुबह सिंह सैमाड़ा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी (DPO) को ज्ञापन सौंपा।

ग्राम संसद ने प्रशासन से आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए नवीन भवन निर्माण, पेयजल, शौचालय, पोषण, बिजली एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं की शीघ्र व्यवस्था करने की मांग की। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि बिना भवन के आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन मुश्किल हो रहा है, जिससे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के पोषण, स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

ग्राम संसद अध्यक्ष सुबह सिंह सैमाड़ा ने कहा कि यदि इस समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन करने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से तत्काल कार्यवाही कर आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति सुधारने की अपील की।

इस अवसर पर कई ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिन्होंने एकमत होकर शिवाला ग्राम पंचायत में आंगनवाड़ी केंद्रों की सुविधाएं सुधारने की मांग की।

 


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now