महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा समिति के तत्वधान में किया ग्राम इकाइयों का गठन
लालसोट 23 जून। महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा समिति के द्वारा ग्राम इकाई बिलोना कला एवं ग्राम इकाई टोडा धामा गोल्या खेमावास के समाज बंधुओं की मीटिंग आयोजित कर ग्राम इकाई के पदाधिकारियों का निर्वाचन सर्वसम्मति से किया गया।
सर्वप्रथम ग्राम बिलोना में आयोजित मीटिंग में ग्राम इकाई बिलोना के द्वारा शिक्षा अधिकारी गोविन्द नारायण माली का सम्मान किया गया। इसके साथ ही सत्र 2023 में उच्च माध्यमिक माध्यमिक परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले बच्चों शिवानी सैनी, मोहित सैनी, मोनिका सैनी चाइना सैनी का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर गोविन्द नारायण माली ने आधुनिक युग में बच्चों को शिक्षा के प्रति अभिभावकों को भी जिम्मेदारी के बारे में एवम शिक्षा के महत्व के बारे में बताया की शिक्षा ही सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है। बैठक में उपस्थित शिक्षा विद श्रीमती रजनी सैनी ने बताया की विपरीत परिस्थितियों मे भी व्यक्ति अपने जीवन को शिक्षा के माध्यम से ही सफल बना सकता है उन्होंने कहा कि नारी शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए शादी के बाद भी ससुराल पक्ष किसी भी प्रकार की बंदिशे शिक्षा के प्रति नही रखे एवं अपनी बहू बेटियों को आगे बढ़ने का मौका प्रदान करें।
महात्मा ज्योतिबा फूले सेवा समिति के सचिव रामबाबू सैनी ने बताया कि मीटिंग में अतिथि के रुप में उपस्थिति बाबूलाल सैनी अध्यक्ष महात्मा ज्योतिबा फुले समिति, श्रवण लाल सैनी पूर्व अध्यक्ष्,ा रामबाबू सैनी यूडीसी सचिव, कमलेश कुमार सैनी उपाध्यक्ष, मुकेश सैनी बगड़ी साक्षरता समन्वय ब्लॉक लालसोट, रमेश चंद सैनी डीडवाना वरिष्ठ समाज सेवी, रमेश सैनी धाकड्या वरिष्ठ समाज सेवी, कजोड़ मल सैनी वरिष्ठ समाजसेवी एवं सरपंच प्रतिनिधि के रूप में रजनी सैनी व्याख्याता, बाबूलाल सैनी पंचायत समिति प्रतिनिधि का स्वागत किया गया।
नवीन कार्यकारणी के पदाधिकारियों का निर्वाचन महात्मा ज्योतिबा फुले समिति के अध्यक्ष बाबूलाल सैनी की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से किया गया। इसमें मुकेश कुमार सैनी अध्यक्ष, रामधन सैनी उपाध्यक्ष, गिर्राज सैनी सचिव, सुरेश सैनी कोषाध्यक्ष एवं श्रवण लाल सैनी सह सचिव निर्वाचित हुए एवं संरक्षक पद पर कजोड मल सैनी, राम भजन सैनी, लक्ष्मी नारायण सैनी, शंभू लाल सैनी, रमेश सैनी, नाथू लाल सैनी, कानजी लाल सैनी, हीरालाल सैनी, रमेश चंद सैनी, रामकिशोर सैनी, बबलू सैनी एवं लल्लू सैनी शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन कमलेश सैनी पंचायत सहायक बिलोना कला के द्वारा किया गया।
इसी प्रकार ग्राम गोलियां खेमावास कि मीटिंग आयोजित कर ग्राम इकाई के पदाधिकारियों का निर्वाचन किया गया जिसमें अध्यक्ष पद पर रामोतार सैनी उपाध्यक्ष पद पर अमर चंद सैनी सचिव पद पर रघुवीर सैनी कोषाध्यक्ष पद पर पृथ्वीराज सैनी सह सचिव पद पर रेवड़ मल सैनी का निर्वाचन सर्वसम्मति से किया गया संरक्षक पद पर लल्लू प्रसाद सैनी रामसरुप सेनी रमेश सैनी अध्यापक सावल राम सैनी पूर्ण सैनी मुन्नालाल सैनी मनोनीत किए।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.