घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों का सरपंच पर आरोप
निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल… ग्रामीणों ने सरपंच पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप।
लगभग 12.50 लाख रुपए की राशि में घटिया मेटेरियल से बना स्कूल मैदान में ट्रैक बनने से पहले ही धराशाई।
ग्रामीणों ने मौके पर अधिकारियों द्वारा निरीक्षण करने की मांग।
ग्राम पंचायत कुनकटा कलां में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुनकटा कलां के मैदान में करवाए जा रहा निर्माण कार्य में जमकर धांधली हो रही है।
ग्रामीणों द्वारा सरपंच विश्राम गुर्जर पर निर्माण कार्यों में की जा रही धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों द्वारा निरक्षण नहीं होने से ऐसे लोगों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं। सरपंच द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारी व तकनीकी अधिकारी मौके पर पहुंच कर निरीक्षण करने की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी स्कूल में मैदान में लगभग 12.50 लाख रुपए की लागत से चल रहा निर्माण कार्य कार्य पूर्ण होने से पहले ही दरार आ गई हैं इसमें घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया है।सरपंच ने भ्रष्टाचार कर
ट्रैक की नींव को केवल नाममात्र खोदा गया है और उसमें पत्थर के स्थान पर ईंटो को लगाया गया है साथ ही बिजरी है की जगह रेता मिट्टी और घटिया निर्माण सामग्री मिलाई गई हैं। ना ही इसका ढंग से प्लास्टर किया गया है। जिसके चलते निर्माण कार्य पूर्ण होने से पहले ही टूट गया है इसमें जगह जगह दरार आ रही हैं।
साथ ही उन्होंने मांग की है कि पंचायत समिति के सहायक अभियन्ता व कनिष्ठ अभियन्ता मौके पर जाकर पंचायत में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करें और इस संबंध में सरपंच से निर्माण कार्य सही व पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराने के आवश्यक दिशा निर्देश दे जिससे निर्माण कार्य पूर्ण रूप से सही हों सके।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।