विद्यालय व घरों के नजदीक खुले शराब ठेके से ग्रामीण व विद्यार्थी परेशान
विगत 4 माह पूर्व जिला कलेक्टर महोदय को भी ग्रामीणों द्वारा दिया जा चुका है ज्ञापन
अकेली महिलाओं व छात्राओं कों आवागमन में होती है परेशानी
रोड के चारों तरफ मनचलों का रहता है जमावड़ा
नदबई. कस्बे के बाईपास लुहासा रोड पर संचालित शराब के ठेके के अवैधानिक तरीके से संचालित होन तथा आबादी क्षेत्र सहित समीप ही स्थित विद्यालय और जाटव समाज के घरो के पास अवैधानिक तरीके से लुहासा बाईपास पर स्कूल के समीप शराब का ठेका संचालित है। इसी समस्या से परेशान होकर ग्रामीणों व विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के अभिभावकों द्वारा विगत 4 माह पूर्व जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन भी दिया गया था। जिसमें लुहासा गाँव के जाटव समुदाय के घरों के पास व विद्यालय के समीप छात्र छात्राओं के जीवन के साथ खिलवाड़ करते हुए लुहासा बाईपास पर अवैधानिक तरीके से शराब का ठेका संचालित कर आमजन को बर्बाद और बदनाम कर तबाही की जा रही है। स्थानीय प्रशासन गूगा. बहरा अंधा बना बैठा है । समीप ही शिक्षण संस्थान होने के बावजूद लुहासा बाईपास पर छात्र छात्राओं की परेशानियों को दरकिनार करते हुए अवैधानिक तरीके से शराब के ठेके का संचालन किया जा रहा है। जिसके कारण यहां से गुजरने वाले रास्ते के चारों तरफ दिन भर मनचले नशेवाजो का जमावड़ा लगा रहता है। आवागमन करने वाले आमजन के ऊपर बुरा असर पड़ रहा है।तमाम परिस्थितियों को रखते हुए लुहासा बाई पर जाटव बस्ती एवं विद्यालय के पास संचालित शराब के ठेका को तुरन्त बंद कर यदि न्याय नहीं दिलाया गया तो धरना व प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।।