वीसीआर भरने से नाराज ग्रामीणों ने डिस्कॉम टीम के साथ हाथापाई की, मामला दर्ज

Support us By Sharing

बयाना|वीसीआर भरने से नाराज एक ही परिवार के करीब एक दर्जन लोगों ने डिस्कॉम की टीम से गाली गलौज करते हुए हाथापाई कर दी। आरोपी टीम से वीसीआर भरने का टेबलेट और रेवेन्यू रिकवरी की लिस्ट छीनकर ले गए। घटना शनिवार शाम करीब 4 बजे बयाना सदर थाना इलाके के कलसाड़ा रोड पर पापरी मोड़ के पास हुई घटना को लेकर टीम में शामिल जैन के खिलाफ सदर थाने में मारपीट, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने, चोरी और राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया है। बागरैन (बयाना) जीएसएस के जेईएन लोकेंद्र सिंह जाटव ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि शनिवार को वे जीएसएस के कर्मचारी रामराज, सुनील कुमार और रामकुमार के साथ फील्ड में वीसीआर रेवेन्यू रिकवरी और पीडीसी/डीसी कनेक्शनों की जांच करने गया था। इस दौरान बिजली चोरी पाए जाने पर कुछ लोगों की वीसीआर भी भरी गई थी। जहां से शाम करीब 4 बजे सभी कर्मचारी साथ लौट रहे थे। इसी दौरान पापरी मोड़ पर नगला मोरजी मेढ़ेवारी निवासी एक ही परिवार के धर्मसिंह, वीरेंद्र, विष्णु, महेश, रोहिताश, जितेंद्र, गौरव, भीमसिंह, अनिल, लाखन ठाकुर आदि आए और उनको रोककर गाली गलौज करते हुए हाथापाई करने लगे। आरोपी टीम से वीसीआर भरने का टेबलेट और रिकवरी लिस्ट को छीनकर ले गए। सदर एसएचओ बलराम यादव ने बताया कि जेईएन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।


Support us By Sharing