उचित मूल्य की दुकान पर राशन नहीं मिलने पर ग्रामीणों में आक्रोश


सज्जनगढ़| तहसील की ग्राम पंचायत कसारवाडी में उचित मूल्य की दुकान पर लोगों को हमेशा समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने सोमवार को उचित मूल्य का दुकान का घेराव किया। लोगों का कहना है कि डीलर द्वारा लोगों के फिंगर प्रिंट पहले ले लिया जाता है और सप्ताह भर का समय दिया जाता है कि आपको गेहूं दे दिया जाएगा। परंतु जब वह डीलर से गेहूं की की मांग करते हैं तो उन्हें गेहूं नहीं आने या प्राप्त नहीं होने का जवाब दिया जाता है समस्त ग्रामीणों ने एस आई प्रेमपाल,नरेश,मयूर एस आई प्रहलादजी को ज्ञापन दिया

हिंदी युवा जनजाति संगठन के जिला अध्यक्ष कमलेश डामोर व अल्पेश उमरिया सुनील परमेश नितेश अरविंद राहुल ठाकुर उदय नरेश व समस्त ग्रामीणों में मिलकर सरकार व पुलिस प्रशासन को ज्ञापन दिया।ग्रामीणों द्वारा 30 अक्टूबर 2024 तक निराकरण नहीं होने पर कसारवाडी चौराहा बंद करने का आह्वान किया। ये जानकारी महेश सोनी ने दी।


यह भी पढ़ें :  देहदान हेतु हेल्दी बॉडी का होना आवश्यक है: डॉ पूजा गंगराड़े
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now