उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत करने व न्यायिक कोर्ट की हैै मांग
नदबई|उप तहसील मुख्यालय लखनपुर को तहसील कार्यालय में क्रमोन्नत एवं सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय खोले जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने उप तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। यह आंदोलन समाजसेवी एवं एडवोकेट महेश लखनपुर के नेतृत्व में किया जा रहा है।
महेश लखनपुर ने बताया कि लखनपुर उप तहसील के अंतर्गत कुल 44 राजस्व गांव आते हैं, जिनके किसानों एवं आमजन को अपने भूमि, राजस्व एवं अन्य कानूनी कार्यों के लिए तहसील मुख्यालय तक जाना पड़ता है। यदि लखनपुर को तहसील का दर्जा मिल जाता है, तो ग्रामीणों को अपने कार्यों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे उन्हें समय और धन दोनों की बचत होगी। इसके अलावा, न्यायिक कोर्ट की स्थापना से क्षेत्र के लोगों को न्याय आसानी से उपलब्ध होगा और उन्हें छोटे-मोटे मामलों के लिए बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।
इस मौके पर नवनीत, अजय सिंह, भूरी सिंह जहांगीरपुर, पुष्पेंद्र बछामदी, जीतो नंबरदार, चंद्रभान परसवारा, बृजेश सेवला, समयसिंह बधेल आदि मौजूद थे।