सवाई माधोपुर 5 अक्टूबर। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती नीमली खुर्द ग्राम के ग्रामीणों ने शनिवार को गांव में निर्मित पानी की टींकी को चालु करने की मांग की।
मुकेश मीना जिला महामंत्री भाजपा एसटी मोर्चा ने बताया की टंकी को बने हुए करीब 3 साल हो गए। भाजपा नेता का कहना है कि कागजो में टंकी को चालू दिखा रखा है, जबकि पानी की टंकी अभी सुचारू रूप से मौके पर चालू नही है। जिसका बिजली विभाग द्वारा बिजली बिल करीब 2 लाख रुपए निकाल दिए।
इस संबंध में कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियांे को इस बारे में बताया लेकिन सरकार व प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई ध्यान नही दिया गया है।
इसके चलते सभी ग्राम वासियों ने पानी की टंकी को चालू करने की मांग की है। ग्रामीणों ने इस माह में पानी की टंकी को चालु नहीं करने पर आन्दोलन की रणनीति बनाने को मजबूर होने की बात कही।
इस मौके पर भोलाराम गुर्जर व मथरालाल मीना, रामबिलास गुर्जर, कांजी महाराज, गजानंद गुर्जर, सुरेश हरिजन, मुकेश रेबारी, हरिकेश मीणा, धर्मराज गुर्जर, उमाशंकर गुर्जर, देवा गुर्जर, प्रदीप आदि मौजूद थे।