स्कूल की जर्जर हालत पर ग्रामीणों ने तालाबंदी कर किया प्रदर्शन

Support us By Sharing

स्कूल की जर्जर हालत पर ग्रामीणों ने तालाबंदी कर किया प्रदर्शन

बयाना 12 सितम्बर। बयाना उपखंड की ग्राम पंचायत सालाबाद के गांव नगला भांड का सरकारी प्राथमिक स्कूल जर्जर हालत में है। बारिश के दिनों में स्कूल के कमरों में पानी टपकता है। वहीं दीवारों में भी दरारें आ चुकी हैं। इससे हादसों का खतरा बना हुआ है। समस्या को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर तालाबंदी कर नारेबाजी करते हुए रोष जताया। ग्रामीणों में प्रदर्शन करते हुए कहा कि पिछले कई सालों से स्कूल की हालत जर्जर बनी हुई है। छत की पट्टियां चटकने और दीवारों में दरार आने से बारिश के दिनों में पानी टपकता है। इससे स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को परेशानी होती है। बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। वहीं हादसों का भी खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना पर कार्यवाहक पीईईओ शिमला शर्मा स्कूल पहुंची और तालाबंदी खुलवाकर ग्रामीणों से वार्ता की। वार्ता में पीईईओ ने स्कूल की मरम्मत कराने के लिए जल्द ही शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र भेजने का भरोसा दिलाया। नगला भांड स्कूल की एचएम आशा जांगिड़, शिक्षिका शानू ने भी ग्रामीणों की मांग को जायज बताया। इस दौरान यादराम गुर्जर, जगन्नाथ डीलर, देवीसिंह, रामजीलाल, जगराज, राकेश, गोरधन, सचिन, प्रताप, मोहनसिंह, रग्गो गुर्जर, बलबीर, विष्णु, दीपक, शेरसिंह आदि कई ग्रामीण मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *