लखनपुर मे पेयजल की किल्लत को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन


नदबई|उप तहसील मुख्यालय लखनपुर मे पेयजल संकट को लेकर समाजसेवी एडवोकेट महेश लखनपुर के नेतृत्व मे उग्र प्रदर्शन कर जलदाय विभाग के खिलाफ रोष व्यक्त किया गया। लखनपुर ने बताया की हर 2- 4 दिन मे बोरबैल की मोटरें जल रहीं हैं। और नदबई अधिकारियों ने कान बंद कर रखें हैं। आमजनता के साथ उप तहसील लखनपुर परिसर एवं थाना लखनपुर बूंद बूंद पानी के लिए परेशान हैं। यहां आने वाले परिवादी एवं अपराध मे लिप्त आने वाले बंदी भी परेशानी हो रहे हैं। विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा। और जब कभी भूले बिसरे पानी की उपलब्धता होती है तब भी वितरण सही नहीं किया जा रहा। इस भीषण गर्मी मे करीब एक घंटा सप्लाई की आवश्यकता है परन्तु 15-20 मिनट सप्लाई देकर इतिश्री कर ली जाती है। नाही किसी अधिकारी ने आज तक फील्ड विजिट की है जिससे समस्या के कारणों का पता चल सके। उधर ग्रामीणों ने चेतावनी दी है यदि तीन दिवस मे व्यवस्था मे सुधार नहीं होता है तो बडे स्तर पर जल आंदोलन किया जाऐगा। इस अवसर लेखराज सोलंकी,परसराम पंडित,रामू बधेल,अमृत सिंह,विष्णु बघेल,गोविंद भगत,गब्बर खान,योगेंद्र राजपूत,गजराज लशकरी,ढिल्लो बघेल एवं अनेक युवा उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now