शिवाड़ 27 नवम्बर। ग्राम पंचायत महापुर के ग्रामीणों को मार्ग में गंदगी कीचड़ के कारण आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि विधायक जितेंद्र गोठवाल ने 5 लाख रुपए सड़क मार्ग बनाने हेतु स्वीकृति कर दी है। लेकिन इसके बाद भी सरपंच की हठ धर्मिता के कारण सड़क निर्माण कार्य नहीं करवाया जा रहा है। रामजीलाल चौधरी ने बताया कि रावला कुआं से मुख्य सड़क मार्ग तक रोड बनाने हेतु विधायक जितेंद्र गोठवाल ने अपने कोटे से स्वीकृती दी थी जिससे ग्रामीण व आमजन कीचड़ व गंदगी से परेशान ना हो। सीताराम जाट किशन लाल ने बताया कि इन दिनों विवाह शादी का दौर चल रहा है। जिसके चलते बाहर से आने वाले मेहमानों, बारातियों को मार्ग में परेशानी हो रही है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।