शाहपुरा–जिला मुख्यालय क्षैत्र के निंबाहेड़ा में चल रहे नवरात्र की पूर्णाहुति पर रविवार विधि विधान से पारंपरिक नेजा की शोभायात्रा निकाली गईं सुबह ग्रामवासियो द्वारा माताजी के मंदिर पर एकत्रित होकर गाजे बाजे के साथ नृत्य करते हुए सम्पूर्ण गांव में माता की सवारी के साथ भ्रमण कराया। तद पश्चात तालाब पहुचने के बाद गाजे बाजे व जय कारे के साथ माता रानी ने जल विहार किया। नवरात्री में बोए गए ज्वारों का विसर्जन किया गया। माता रानी द्वारा वर्षभर अच्छा मौसम रहने और समृद्धि कीभविष्यवाणी की।ग्रामीण इलाको में पारंपरिक त्यौहार श्रद्धा एवं आस्था पूर्वक मनाया गया।